05-May-2025
...


बालोद(ईएमएस)। जिले के पुरूर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जगदलपुर से रायपुर जा रही महेंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस नेशनल हाईवे-30 पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 4 बजे आरा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब अधिकतर यात्री नींद में थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मृतक की पहचान रामप्रसाद मरकाम (23 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को धमतरी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रक हाईवे किनारे खड़ा था और बस सीधी आकर उसमें भिड़ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 मई 2025