राज्य
05-May-2025


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम गेरवाघाट एनीकट के नीचे स्थित चारपारा रेत खदान के बंद होने से शहर में रेत की किल्लत हो गयी हैं। आउटर से आपूर्ति होने से भाड़ा ज्यादा लगने से कीमत अधिक हो गई है। राहत दिलाने एक माह के लिए भिलाईखुर्द रेत खदान खोली जाएगी। जानकारी के अनुसार जून के पहले पखवाड़े में मानसून की दस्तक हो जाएगी और इसके साथ ही एनजीटी की गाइडलाइन के आधार पर बारिश के सीजन तक सभी रेत खदान बंद हो जाएंगे। इसलिए लोग बारिश से पहले निर्माण कार्य को पूर्ण करने को प्राथमिकता देते हैं। वहीं अधिकांश लोग बारिश के मौसम को निर्माण के अनुकूल मानते हुए मानसून से पहले रेत की खरीदी करके स्टॉक कर लेते हैं। सिविल ठेकेदार भी ऐसा ही करते हैं। लेकिन शहर में कुछ महीने पहले शुरू हुई चारपारा रेत खदान भी स्टॉक खत्म होने से बंद हो चुकी है, ऐसे में रेत की किल्लत है। रेत की आपूर्ति आऊटर क्षेत्र के खदानों से हो रही है, शहर पहुंचते तक भाड़ा अधिक लगने से रेत की कीमत बढ़ जाती है। रात्रि के अंधेरे में रेत तस्कर अवैध खनन-परिवहन कर रेत आपूर्ति करते हैं, तो वे भी ज्यादा कीमत वसूलते हैं। हालांकि अब शहर में रेत की किल्लत को दूर करने एक माह के लिए भिलाईखुर्द में रेत खदान खोली जाएगी। इसके लिए खनिज विभाग ने स्वीकृति के बाद नगर निगम को रॉयल्टी पर्ची जारी कर दी है। उम्मीद जताई जा रही हैं की शहरी क्षेत्र में भिलाईखुर्द रेत खदान खुलने से शहर में लोगों को रॉयल्टी वाली रेत असानी से मिलेगी, जिससे रेत तस्करों के चक्कर में नहीं पड़ना पड़ेगा। वैध खदान से रेत पहुंचने से अवैध रेत परिवहन पर लगाम लगेगा। लोगों को आर्थिक रूप से राहत भी मिलेगी, हालांकि अब मानसून के दस्तक को लगभग 1 माह का समय रह गया है ऐसे में मांग ज्यादा और आपूर्ति कम होने की संभावना है। * खदान खोलने रॉयल्टी बुक तैयार कर ली तैयार जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में स्थित चारपारा रेत खदान में स्टॉक खत्म होने से बंद होने के बाद शहरी क्षेत्र के भिलाईखुर्द रेत खदान को शुरू करने की प्रक्रिया चल रही थी। स्वीकृति के बाद प्रक्रिया पूरी कर रॉयल्टी बुक तैयार कर ली गई है। रेत खदान जल्द खुल जाएगी। दुसरी तरफ अवैध रेत खनन-परिवहन के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। 05 मई / मित्तल