अंतर्राष्ट्रीय
05-May-2025


कैनबरा,(ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया में हुए आम चुनाव में पीएम एंथनी अल्बनीज ने जीत हासिल की है। उनकी लेबर पार्टी को 150 में से 86 सीटों पर जीत हासिल हुई है। चुनाव से पहले हुए सर्वे में लेबर पार्टी को 48 फीसदी लोगों का ही समर्थन मिला था, जबकि विपक्षी लिबरल और नेशनल पार्टी के गठबंधन को 52 फीसदी लोगों ने पसंद किया था, लेकिन दो महीने बाद ही स्थिति बदल गई। फेवरेट माने जा रहे विपक्षी गठबंधन के नेता पीटर डटन भी चुनाव हार गए। वह देश में पहले ऐसे विपक्षी नेता बने जो अपनी ही सीट हार गए हैं। इसे ऑस्ट्रेलिया के इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक हार माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की तरह कनाडा में भी दक्षिणपंथी पार्टी की हार हुई है। 28 अप्रैल को हुए चुनाव में लिबरल पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस साल की शुरुआत तक लिबरल पार्टी की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद स्थिति बदल गई। ऑस्ट्रेलिया-कनाडा में दक्षिणपंथी पार्टियों की हार को ट्रम्प के टैरिफ से जोड़कर देखा जा रहा है। सिराज/ईएमएस 05मई25