सुकमा(ईएमएस)। जिले के थाना चिंतलनार पुलिस और सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वर्ष 2015 में ग्राम नागाराम में हुई एक ग्रामीण की हत्या में शामिल फरार वारंटी नक्सली कुंजाम सोमडू उर्फ सोमारू पिता सुप्पा, निवासी नागाराम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमडू के खिलाफ थाना चिंतलनार में हत्या का मामला दर्ज था और न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था। वह लंबे समय से फरार था और उसकी तलाश में पुलिस लगातार प्रयासरत थी। आखिरकार चिंतलनार थाना पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने उसे पकड़ने में सफलता पाई। गिरफ्तारी के बाद नक्सली को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया गया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 मई 2025