क्षेत्रीय
05-May-2025


सूरजपुर, (ईएमएस)। पुराना बस स्टैंड सूरजपुर में 02 अज्ञात बालक उम्र लगभग 05 वर्ष एवं 03 वर्ष (बालिका) घुमते हुए पाए गए है तथा पूछताछ में अपने घर का पता तथा माता-पिता के बारे में नहीं बता पा रहे है। दोनों बच्चों को सूरजपुर थाना द्वारा चाईल्ड लाईन के सुपुर्द किया गया है। जिसकी सूचना जिला बाल संरक्षण अधिकारी को दी गई, जिला बाल संरक्षण अधिकारी के निर्देश पर दोनों बच्चों को चाईल्ड लाईन द्वारा दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति सूरजपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा वहां से आदेश पर दोनों बच्चों को संस्था में सुरक्षित संरक्षित किया गया है। जिस समय बच्चे मिलें बालिका गुलाबी रंग के फ्रॉक में तथा बालक हॉफ शर्ट/पैंट में पाया गया, जिस किसी को उपरोक्त बच्चों के संबंध में जानकारी हो वह मनोज जायसवाल जिला बाल संरक्षण अधिकारी मो.न. 7987721889 से संपर्क करें। सत्यप्रकाश/किसुन/05 मई 2025