क्षेत्रीय
05-May-2025
...


जगदलपुर(ईएमएस)। बस्तर की होनहार बेटी मानसी जैन ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे बस्तर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर सोमवार को कलेक्टर हरिस एस. ने मानसी को सम्मानित कर बधाई दी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल भी उपस्थित थे और उन्होंने भी मानसी को शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर हरिस एस, जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन और डीईओ बीआर बघेल की शिक्षा व्यवस्था को सशक्त करने की पहल अब रंग ला रही है। सरकारी स्कूलों में सुधार के प्रयासों का असर अब दिखने लगा है। बस्तर के युवा लगातार यूपीएससी और सीजी पीएससी जैसी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर प्रशासनिक सेवाओं में चयनित हो रहे हैं। मानसी जैन की इस सफलता ने बस्तर के विद्यार्थियों में नई उम्मीदें और आत्मविश्वास पैदा किया है। अब यह विश्वास और प्रबल हो गया है कि बस्तर से और भी कई युवा राष्ट्रीय स्तर पर बस्तर का गौरव बढ़ाएंगे। ईएमएस(संजय कुमार जैन)05 मई 20