क्षेत्रीय
05-May-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | जैन मिलन महिला महानगर शाखा ग्वालियर का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह आज सोमवार को शिंदे की छावनी स्थित शाह एपीरियल में आयोजित किया गया। शपथ से पहले एक गरीब परिवार की महिला को मदद के रूप में सामाग्री ओर नकदी राशि देने के साथ नवीन अध्यक्ष मीनू भौंच, सचिव प्रीति पांड्या और कोषाध्यक्ष ममता जैन वैक्सीन ने अपनी टीम के साथ विधिपूर्व शपथ ली। जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि शपथ समारोह के मुख्य अतिथि माधव कलेजा की प्रधानाचार्य डॉ नीति पांडे थी। गौरव अतिथि जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीला जैन थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष फाउंडेशन चेयरमैन निर्मल पाटनी, शपथ अधिकारी निवृत्तिमान क्षेत्रीय अध्यक्ष अनीता जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनय कासलीवाल एवं संस्थापक अध्यक्ष मंजू पाटनी भी मंच पर मौजूद थी। *इन नवीन टीम ने ली मानव सेवा की विधिपूर्वक शपथ।* शपथ अधिकारी एवं निवृत्तिमान क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिता जैन ने नवनिर्वाचित नवीन अध्यक्ष पद पर श्रीमती मीनू भौंच, सचिव प्रीति पांड्या, उपाध्यक्ष संगीता कागदी,चंचल अजमेरा रक्षा पाटनी, सह सचिव मोहानी पपड़ीवाल, सह कोषाध्यक्ष रुचि बिलाला, सांस्कृतिक मंत्री शिल्पी बाकलीवाल, ग्रीटिंग संयोजक संगीता बडजात्या के अलाव कार्यकारिणी में ममता पांड्या, दीपिका जैन, मनीषा जैन, सोनाली जैन, मोनिका सेठी ओर आराधना क्षेत्रपाल्या ने वर्ष 2025-26 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। *समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया।* जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। संस्था का परिचय संस्थापक अध्यक्ष मंजू जैन ने दी। वही अध्यक्ष मृदुल पहाड़िया ने स्वागत उदबोधन दिया। स्वागत नृत्य काव्या जैन ओर अतिथि का परिचय रेणु पाटनी ने दिया। समारोह का संचालन श्रीमती संगीत पंड्या ओर रेणु पाटनी एवं आभार सचिव प्रीति पांड्या ने किया। मुख्य अतिथिओ को स्मृतिचिह अध्यक्ष मीनू भौंच, सचिव प्रीति पांड्या और कोषाध्यक्ष ममता जैन वैक्सीन ने भेट किए। *नवीन अध्यक्ष और सचिव ने कोलपिन लगाकर कार्यभार सौंपा।* शपथ के उपरांत पूर्व अध्यक्ष मृदुल पहाड़िया, सचिव रक्षा पाटनी , ओर कोषाध्यक्ष आराधना क्षेत्रपाल्या ने नवनिर्वाचिक अध्यक्ष श्री मती मीनू भौंच, सचिव प्रीति पांड्या एवं कोषाध्यक्ष ममता जैन को कोलपिन लगकर कार्यभार सौपा कर सम्मानित किया। सालभर कार्य करने वाले 50 मेंबरों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि माधव कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ नीति पांडे ने कहा कि माता और पिता अपनी बेटी को बेटे के बराबर का दे दर्ज। बेटी भी बेटे के सम्मान है। बेटे से ज्यादा बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं। महिलाओं का संगठन भी समाज के कार्यों के लिए बहुत जरूरी है। महिलाओं को सेवा के कार्य के रूप में जो मूल्य आपको मिला है उसे समाज सेवा के साथ मानव सेवा भी करें।।