पुणे, (ईएमएस)। महाराष्ट्र के पुणे में पड़ोसी युवक द्वारा शौचालय में 9 साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है। यह घटना पुणे के कोंढवा इलाके में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है। बताया गया है कि इस मामले में पीड़िता की मां ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता और आरोपी एक ही इलाके में रहते हैं। यह घटना 3 मई की रात 10 बजे की है। पीड़िता रात को शौचालय गई थी। इसी समय आरोपी भी उसके पीछे से घुस गया, दरवाजा बंद कर दिया और उसका यौन उत्पीड़न किया। जबरदस्ती करने के बाद आरोपी ने पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन घर जाने के बाद पीड़िता ने अपनी मां को पूरी घटना बताई क्योंकि उसके पेट में दर्द होने लगा था। इसके बाद पीड़िता की मां ने कोंढवा पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में कोंढवा पुलिस स्टेशन में आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है। जतिन/संतोष झा- ०५ मई/२०२५/ईएमएस