अभ्युदय मौत मामले की गलत विवेचना और हनुमान जयंती पर लापरवाही बनी कार्रवाई का आधार गुना (ईएमएस)| पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने गुना कोतवाली में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया को हटाकर पुलिस लाइन गुना में स्थानांतरित कर दिया है। उनके स्थान पर पुलिस लाइन से निरीक्षक चंद्रप्रकाश सिंह चौहान को गुना कोतवाली का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह तबादला दो गंभीर मामलों में हुई लापरवाहियों के चलते किया गया है, जिसने कोतवाली की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए थे। सूत्रों के अनुसार निरीक्षक भदौरिया को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई में दो प्रमुख घटनाएं प्रमुख वजह बनीं। पहली घटना अभ्युदय की मौत सेजुड़ी है, जिसमें पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगे हैं। अभ्युदय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में की गई विवेचना को लेकर सवाल उठे हैं। मामले में हाल ही में आई नई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरे प्रकरण में नया मोड़ आया है, जिससे पहले की जांच पर संदेह गहराया है। उल्लेखनीय है कि इस केस में मृतक अभ्युदय की मां को हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था, जहां वह पिछले ढाई महीने से अधिक समय से बंद है। अब पुलिस इस मामले में अंतिम रिपोर्ट (एफआर) लगाने की तैयारी कर रही है, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि प्रारंभिक जांच में गंभीर चूक हुई है। दूसरी बड़ी चूक हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान हुई, जिसमें पथराव की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस की तैयारी और घटनास्थल पर मौजूदगी को लेकर कई सवाल उठाए गए। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय लोगों और प्रशासनिक हलकों में असंतोष व्याप्त हुआ था। यहां तक कि इस मामले के बाद तत्कालीन एसपी को भी स्थानांतरित किया गया था, और अब कोतवाली प्रभारी पर भी कार्रवाई की गई है। इस पूरी कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशासनिक सुधार और जिम्मेदार अधिकारियों की नियुक्ति के रूप में देखा जा रहा है। नए थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश सिंह चौहान को अब कोतवाली की कमान सौंपी गई है। उन पर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और पिछले मामलों से पुलिस की साख को पुन: स्थापित करने की जिम्मेदारी होगी। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)