मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ ही बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये बढ़त दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीदारी हावी रहने से आई है। आज कारोबार के दौरान सभी सभी मुख्य सूचकांकों में तेजी दर्ज की गयी। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 294.85 अंक करीब 0.37 फीसदी बढ़कर 80,796.84 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 114.45 अंक तकरीबन 0.47 फीसदी बढ़कर 24,461.15 अंक पर बंद हुआ। आज लार्जकैप की जगह पर मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी हावी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 970 अंक करीब 1.81 फीसदी बढ़कर 54,675.75 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 168 अंक तकरीबन 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ ही 16,609 पर बंद हुआ। वाहन शेयरों में आज उछाल रहा। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.85 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ। वहीं एफएमसीजी, मेटल, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा और मीडिया के शेयरों में भी सबसे अधिक उछाल रहा। निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी गिरावट पर बंद हुए। आज सबसे ज्यादा तेजी अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में दर्ज की गई। इसमें 11 प्रतिशत तक की तेजी रही। अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, इटरनल (जोमैटो), पावर ग्रिड, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के शेयरों को सबसे अधिक लाभ हुआ। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, टाइटन, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार 12वें सत्र में 2 मई को शुद्ध खरीदार बने रहे और उन्होंने 2,769 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 3,290 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इससे पहले आज सुबह बाजार मजबूती के साथ खुले। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़कर खुला जबकि निफ्टी मजबूत शुरुआत के साथ 24,400 के पार खुला। शेयर बाजार के कारोबार में निवेशकों का फोकस अमेरिकी आयातों पर लगाए गए टैरिफ के प्रभाव, भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों और वैश्विक बाजार की गतिविधियों के अलावा विदेशी निवेशकों के रुख पर रहेगा। गिरजा/ईएमएस 05मई 2025