मुंबई (ईएमएस) । हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 295 अंक ऊपर 80,797 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 114 अंक की तेजी रही, ये 24,461 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली। अडाणी पोट्र्स का शेयर 6.31 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 3.73 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.11 प्रतिशत और जोमैटो 2.45 प्रतिशत चढक़र बंद हुए। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 4.59 प्रतिशत और एसबीआई का 1.26 प्रतिशत नीचे आ गए हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में तेजी रही। एनएसई के सेक्टोरल इंडाइसेज में ऑटो में 1.85 प्रतिशत, एफएमसीजी में 1.22 प्रतिशत, मेटल में 0.96 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस में 1.70 प्रतिशत की तेजी रही। जबकि, बैंकिंग सेक्टर में मामूली गिरावट रही। विनोद उपाध्याय/ईएमएस/05मई2025