व्यापार
05-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोमवार को भारतीय रुपया 26 पैसे की बढ़त के साथ ही 84.31 रुपये पर बंद हुआ। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.45 प्रति डॉलर पर खुला और 84.47 के निचले स्तर तक गया। बाद में यह 39 पैसे की बढ़त के साथ 84.18 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। विदेशी निवेशकों की भारतीय संपत्तियों में रुचि बने रहने से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। शुक्रवार को, रुपये में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया और एक समय यह 84 प्रति डॉलर के सात माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसने अपना सारा लाभ गंवा दिया और तीन पैसे के नुकसान के साथ 84.57 डॉलर प्रति डॉलर पर बंद हुआ। छह अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 99.76 पर कारोबार कर रहा था। गिरजा/ईएमएस 05मई 2025