05-May-2025
...


-सीनियर एडवाइजर और स्पीच राइटर के रूप में मिलर कर चुके हैं काम वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे अपने डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ और होमलैंड सिक्योरिटी एडवाइजर स्टीफन मिलर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बना सकते हैं। यह घोषणा माइक वॉल्ट्ज के पद से हटने के बाद की गई है। बता दें वॉल्ट्ज के खिलाफ यमन पर अमेरिकी हवाई हमले को लेकर चैट लीक के बाद ऐक्शन लिया गया था। 2017 में ट्रंप के पहले कार्यकाल में प्रमुख रणनीतिकार रहे मिलर ने ड्रीमर्स प्रोग्राम में कटौती और शरणार्थी विरोधी नीतियों को बढ़ावा दिया था। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि मिलर पहले से ही इस भूमिका में हैं, क्योंकि वह कई मुद्दों पर अहम भूमिका निभाते हैं। वह प्रशासन में एक मूल्यवान व्यक्ति हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्थायी नियुक्ति अगले छह महीनों में की जा सकती है। स्टीफन मिलर ट्रंप प्रशासन के एक प्रमुख रणनीतिकार रहे हैं, जिन्हें कड़े आव्रजन नीतियों के लिए जाना जाता है। उन्होंने ट्रंप के पहले कार्यकाल में सीनियर एडवाइजर और स्पीच राइटर के रूप में काम किया है। मिलर की कट्टरपंथी विचारधारा और आव्रजन पर सख्त रुख के कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। अब उनकी संभावित नियुक्ति से राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में बदलाव की संभावना है, जो अमेरिका की आंतरिक और बाह्य नीतियों पर प्रभाव डाल सकती है। सिराज/ईएमएस 05मई25