राज्य
05-May-2025


रामपुर (ईएमएस)। पसियापुर बाईपास पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतकों में 23 वर्षीय रोहित रस्तोगी, ग्राम भिखारीपुर थाना सुनगढ़ी, पीलीभीत निवासी थे, जबकि 24 वर्षीय विष्णु सिंह, जलालनगर, लालता मंदिर के निकट गजरौला के रहने वाले थे। दोनों गजरौला स्थित टीटी कंपनी में सिलाई का काम करते थे। हादसे के समय दोनों दोस्त मोटरसाइकिल से पीलीभीत जा रहे थे, जहां रोहित की बहन की शादी थी। रास्ते में रामपुर के पसियापुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोहित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित किया। पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है। जितेन्द्र 05 मई 2025