राज्य
05-May-2025


*शशि भूषण दूबे कंचनीय/रोमेश रंजन रोशन मीरजापुर, (ईएमएस)। मीरजापुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। हत्या के प्रयास में अभियुक्त गिरफ्तार: कोतवाली शहर दपुलिस ने 20 मार्च 2025 को दर्ज मुकदमा (सं. 45/2025, धारा 115(2), 352, 110 बीएनएस) में वांछित अभियुक्त संदीप पाल को गिरफ्तार किया। अभियुक्त ने इमरान खान पर हथौड़े से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया था। उसके कब्जे से अवैध चाकू बरामद हुआ, जिसके लिए मुकदमा (सं. 85/2025, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट) दर्ज कर जेल भेजा गया। नाबालिग अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म में चार गिरफ्तार: विन्ध्याचल पुलिस ने 3 मई 2025 को दर्ज मुकदमा (सं. 134/2025, धारा 137(2), 142 बीएनएस) में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार अभियुक्तों—प्रदुम्न बिन्द, राजेश कुमार, अमित कुमार गुप्ता और कल्लू कुमार—को गिरफ्तार किया। अपहृता को पहले बरामद किया गया था। अभियुक्तों के खिलाफ धारा 64(1), 70 बीएनएस और 5/6 पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई कर जेल भेजा गया। खनिज चोरी में दो अभियुक्त गिरफ्तार: कोतवाली देहात पुलिस ने खनिज चोरी के मामले में उमाशंकर पाल और शिवम मिश्रा को करनपुर पहाड़ी से गिरफ्तार किया। मुकदमा (सं. 08/2025, धारा 303(2), 61(2), 3(5), 317(2) बीएनएस, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम) दर्ज कर जेल भेजा गया। गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार: चील्ह पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट (मुकदमा सं. 92/2025) में वांछित उज्ज्वल गौतम को गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ सात अभियोग दर्ज हैं। उसे जेल भेजा गया। जिला बदर अपराधी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार: अदलहाट पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त आकाश यादव को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मुकदमा (सं. 134/2025, धारा 10 उ.प्र. गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 3/25 आर्म्स एक्ट) दर्ज कर जेल भेजा गया। कानून व्यवस्था के लिए चालान: जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20 व्यक्तियों का बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135 के तहत चालान किया गया, जिनमें विन्ध्याचल (4), चील्ह (3), ड्रमण्डगंज (5), चुनार (2), जमालपुर (3), और अहरौरा (3) शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अपराध पर अंकुश और कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है। ईएमएस / 05/05/2025