खेल
05-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेनिस संघ के द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित की जा रही आदिनाथ फलेक्सीपैक प्राईवेट लिमिटेड ऑल इण्डिया टेलेन्ट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए मुख्य दौर के मुकाबलों में मध्यप्रदेष के युग जैन, अलमीर अली, श‍िवांश अग्रवाल ने अपने अपने मुकाबले जीतकर प्री-क्वाटरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्पर्धा का शुभारम्भ नितेश जैन, निदेशक, आदिनाथ फलेक्सीपैक प्राईवेट लिमिटेड, अभिमन्यु सिंह गढ़ा, ट्रस्टी, इंदौर टेनिस क्लब, अर्जुन धूपर, सह-सचिव, म. प्र. टेनिस संघ, के आतिथ्य में किया गया। समारोह का संचालन इरफान अहमद द्वारा किया गया। शेष परिणाम इस प्रकार रहे - बालक बर्ग-16 वर्ष आयु (मुख्य दौर) : युग जैन (म.प्र.) विवि नीव भंसाली (महा.) 6-0, 6-0, श‍िवांश अग्रवाल (म.प्र.) विवि जय बगानी (म.प्र.) 6-0, 6-0, अलमीर अली बारसी (म.प्र.) विवि कबीर वरसानिया (छ.ग.) 6-0, 6-0, अनघ अग्रवाल (म.प्र.) विवि अराध्य पाटिल (म.प्र) 6-4, 6-2, माधव शाह (गुज.) विवि हेमांग बरना (राज.) 6-2, 6-1, पृथ्वी सिंह चौहान (म.प्र.) विवि कृष्णा रानी (महा.) 7-6, 6-1, रंश गोटीवाला (गुज.) विवि रोहन वोर्डे (महा.) 6-4, 5-7, 10-6, बालक बर्ग-16 वर्ष आयु (मुख्य दौर) : कृष्वी झा (म.प्र.) विवि आरया गोयला (म.प्र.) 6-1, 6-2, मनुस्मृति सिंह (म.प्र.) विवि प्राप्त‍ि तिवारी (गुज.) 6-4, 6-0, आन्या फलजले (म.प्र.) विवि शरनया जोशी (म.प्र.) 6-2, 6-2, खुशवी पड़ीयार (म.प्र.) विवि दीक्षा ठाकुर (गुज.) 6-1, 6-0 उमेश/पीएम/5 मई 2025