भोपाल(ईएमएस)। गांधी नगर इलाके में स्थित नई बस्ती में ऑटो से साउंड सिस्टम चोरी करने की बात बदमाशों ने चालक व उसके परिवार पर हमला कर दिया। घटना शनिवार दोपहर की है। ऑटो चालक दोपहर में खाना खाने घर पहुंचा था, तभी उनके ऑटो से साउंड सिस्टम चोरी हो गया। जब उसने लोगों से जानकारी ली तब उसे पता लगा कि साउंड सिस्टम इलाके में ही रहने वाले दो युवकों ने चोरी किया है। फरियादी का आरोप है, कि पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज नहीं की, घर वापास लौटने पर बदमाशों ने ऑटो चालक और उसके भाई के साथ मारपीट कर दी, बीच-बचाव करने आए पिता के पैर में रॉड से वार कर पैर तोड़ दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने थाने में राजीनामा कर लिया था। जानकारी के अनुसार, नरेंद्र शर्मा नई बस्ती सी सेक्टर गांधी नगर में रहते हैं। और ऑटो चालक है। सुरेंद्र शनिवार दोपहर खाना खाने के लिए घर पहुचां था। उसने अपना ऑटो घर के बाहर पार्क किया था। जब वह खाना खाकर लौटे तो देखा कि ऑटो में लगा साउंड सिस्टम और अन्य सामान चोरी हो चुका है। आसपास पूछताछ करने पर पता लगा कि रितिक मराठा और कल्लू बंजारा उनका सामान चोरी कर ले गया है। इसकी सूचना उन्होंने डायल 100 पर दी। इसके बाद थाने पहुंचे। फरियादी का आरोप है, कि पुलिस ने हमारी शिकायत दर्ज नहीं की। थाने से वापस घर लौटे तो हथियारों से लैस बदमाशों ने उनके घर पर हमला करते हुए सुरेंद्र के सिर पर चाकू से वार किया। बीच- बचाव कर रहे पिता को रॉड से पीटा, इससे उनके पांव में फ्रेक्चर आया है। जब उसका एक दोस्त बचाने आया तो उस पर तलवार से वार कर दिया जिससे उसके हाथ की एक उंगली कट गई। थाना पुलिस का कहना है की दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई थी। घटना के बाद दोनों पक्ष थानें पहुंचे थे, दोनों पक्ष के लोगों को चोंटे आई थी। दोंनो का मेडिकल कराया गया था। इसके बाद वह आगे इलाज कराने के लिए नहीं गए और राजीनामा कर लिया। नरेंद्र का कहना था कि हम पिता का इलाज निजी अस्पताल में कराएंगे। नरेंद्र को थाने के आने का बोला गया था,लेकिन वह नहीं आया। मामले में दो-तीन लोगों को चोंटे आई है। अगर वह थाने आते है तो केस दर्ज कर लिया जाएगा। नरेंद्र के खिलाफ भी पूर्व में कई अपराध दर्ज है। जब पुलिसकर्मी नरेंद्र के घायल दोस्त अविनाश को देखने हमीदिया अस्पताल पहुंचे तो वहां ऊंगली कटना और सिर में चोट कोहेफिजा इलाके में ऑटो पलटने से आई है। नरेंद्र मामले में झूठी कहानी जड़ रहा है। नरेंद्र के मुसेरी बहन भी वहां से गुजर रही थी, उसी ऑटो पलटने के बाद अविनाश को अस्पताल भेजा था। जुनेद / 5 मई