राज्य
05-May-2025
...


अलीगढ़ (ईएमएस) । निबंधन कार्यालय में प्रस्तावित फ्रंट ऑफिस की स्थापना को लेकर सोमवार को तहसील कोल राजस्व एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह तेवतिया, महासचिव महेन्द्र प्रताप सिंह धाकरे, मण्डलीय बार एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पचौरी, एडवोकेट एवं सेक्रेटरी प्रान्त गौरव शर्मा ने उप महानिरीक्षक निबंधन के साथ मण्डलायुक्त संगीता सिंह से महत्वपूर्ण वार्ता की। मण्डलायुक्त ने बताया कि फ्रंट ऑफिस खोले जाने के लिए शासन से अभी तक कोई निर्देश भी निर्गत नहीं किए गए हैं। फ्रंट ऑफिस की स्थापना से आम जनता को बेहतर सुविधाएँ जैसे- बैठने की समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, सटीक मार्गदर्शन एवं सूचनाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उप निबंधक कार्यालय का निजीकरण नहीं किया जा रहा है और अधिवक्ताओं एवं दस्तावेज लिखकों के कार्यों में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक पूर्व की भांति निर्बाध रूप से कार्य करते रहेंगे। उप महानिरीक्षक निबंधन शिव शंकर यादव ने बताया कि वार्ता के सकारात्मक परिणामस्वरूप तहसील कोल राजस्व एसोसिएशन एवं मण्डलीय बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने पर सहमति जताई है। ईएमएस / 05/05/2025