-हत्या के प्रयास का मामला दर्ज भोपाल(ईएमएस)। जहांगीराबाद इलाके में पीएचक्यू तिराहे के पास एक युवक ने पड़ोसी के सिर पर बीयर की बॉटल दे मारी। जिससे बॉटल फुट गई, आरोपी ने फिर उसी बॉटल से उसके पीट में मार दी, इससे युवक के गंभीर चोट आई है, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अहीर मोहल्ला जहांगीराबाद में रहने वाले शहजाद खान (45) हम्माली करता है। पड़ोस में रहने वाले सोनू उर्फ राजदीप से उसका पुराना विवाद चल रहा है। शनिवार रात करीब 10 बजे पीएचक्यू तिराहे के पास दोनों का आमना-सामना हो गया। राजदीप पुरानी बात को लेकर शहजाद के साथ गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर राजदीप ने पीछे से शहजाद के सिर पर बीयर की बोतल मार दी। इसके बाद आरोपी ने फूटी बोतल से भी शहजाद की पीठ पर वार किए हैं। आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल शहजाद को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। जुनेद / 5 मई