बारिश के दौरान भोपाल में होगा वृहद वृक्षारोपण भोपाल (ईएमएस)। संभागायुक्त संजीव सिंह ने कहा है कि जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के लिए चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बिगड़े बगीचों के सुधार एवं हरित क्षेत्र के विकास का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। इस संबंध में संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। बारिश से दौरान भोपाल में वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा। संभागायुक्त श्री सिंह ने आज संभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री इला तिवारी, संयुक्त आयुक्त विकास विनोद यादव सहित वन, नगर निगम, राजधानी परियोजना एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि भोपाल नगरीय क्षेत्रों में आने वाले सभी बाग-बगीचों तथा ऐसी शासकीय भूमि जहां वृक्षारोपण किया जाना है, को चिन्हित किया जाकर उनके विकास एवं वृक्षारोपण की विस्तृत कार्य योजना तुरंत तैयार की जाए। वृक्षारोपण के साथ ही उनके रख-रखाव की योजना भी बनाई जाए। वन विभाग के सहयोग से बाग बगीचो की जियो टैगिंग भी कराई जाए। बैठक में बताया गया कि भोपाल नगर में लगभग 200 बाग-बगीचे हैं जिनमें से नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में 163, राजधानी परियोजना के अंतर्गत 24, वन विभाग के अंतर्गत 12 एवं स्मार्ट सिटी के अंतर्गत एक बाग-बगीचे हैं। इसके अलावा प्राइवेट कालोनियों में बड़ी संख्या में बाग-बगीचे हैं, जिनका रख रखाव संबंधित रहवासी समिति करती है। नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि बारिश से पहले भोपाल नगर निगम सीमा में कलियासोत सहित 5 साइट्स पर वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा, जिसके अंतर्गत लगभग डेढ़ लाख पौधे लगाए जायेंगे। नगर निगम के हर जोन में 5-5 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। भोपाल विकास प्राधिकरण की वृक्षारोपण के लिए चिन्हित भूमि पर भी वृक्षारोपण किए जाने के निर्देश संभागायुक्त द्वारा दिए गए। धर्मेन्द्र, 05 मई, 2025