राज्य
05-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय जाल सभागृह में आगामी 22 मई को कमल राज म्यूजिकल ग्रुप द्वारा पार्श्व गायिका आशा भोंसले के गीतों पर आधारित कार्यक्रम आशा का नशा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आशा भोसले के लोकप्रिय गीतों की सरला मेंघानी, कमल वीरवानी, पिंकी श्रीवास्तव और मंजू रावत प्रस्तुतियां देंगे। संगीत दीपेश जैन का होगा। मंच संचालन राजेश गोधा करेंगे। कमल वीरवानी ने बताया कि प्रवेश सभी के लिए खुला है। कार्यक्रम शाम पौने सात बजे से प्रारंभ होगा। आनन्द पुरोहित/ 05 मई 2025