राज्य
05-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। अशोका गार्डन में रहने वाले एक दूध व्यापारी से जालसाज ने ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर 2 लाख 41 हजार की रकम खाते से उड़ा दिए। व्यापरी से जालसाज ने 50 लीटर दूध का पेमेंट करने के लिए व्हाट्सअप पर विडियों कॉल कर फोन पे खुलवाया, फिर उनके एकाउंट और मैनेजर के क्रडिट कार्ड दिखाने पर उसके खाते से पैसे निकल गए। इसकी शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार खलील खान गुप्ता कालोनी, अशोका गार्डन में रहते है। वह श्रीधी दूध के भोपाल डीलर है। बीती 1 मई को संदीप रावत ने कॉल कर कहा कि पीजी कालेज भेल में आर्मी कैम्प के लिए 50 लीटर दूध चाहिए। उन्होंने अगले दिन 50 लीटर दूध बताए हुए पते पर डिलेवर कर दिया। इसके बाद उन्हें एक संदीप का कॉल आया और कहा कि आर्मी का रूल है, एडवांस पैसा ले लो। इसके लिए वीडियो कॉल करना पड़ेगा। इससे पहले जालसाज ने उन्हें एक क्रडिट कार्ड भेजा और वीडियो कॉल पर उनका फोन पे खुलवाया गया। फोन पे क्रेडिट कार्ड बिल के ऑप्शन पर जाकर उसमें दिख रही रकम को अपने खाते में ट्रांसफर का बोलकर पहले व्यापरी के खाते से 89 हजार रुपए उड़ाए, जब उसकी लिमिट कम नहीं हुई तो उनके मैनेजर के एटीएम कार्ड नंबर डलवाकर 16 हजार रुपए निकाले, फिर उसके क्रेडिट कार्ड से 1.36 लाख रुपए खाते से उड़ा दिए। इस तरह करीब 2.41 लाख उनसे ठग लिए गए। बाद में पीड़ित ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत कर दी है। मामले में पुलिस जल्द ही केस दर्ज कर जांच शुरू कर देगी। जुनेद / 5 मई