सीहोर (ईएमएस)। आज दिनांक 5 मई 2025 को विद्युत मण्डल पेंशन एसोसिएशन सीहोर की मासिक बैठक स्थानीय गीता मानस भवन परिसर में रखी गई। जिसमें पेंशनरों का जन्मदिन मनाकर उनका स्वागत किया गया। नरसिंह मेवाड़ा द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि पेंशनर जब तक सभी एक मंच पर नही आयेगें तब तक सरकार पेंशनरों की मांगों को अनसुना करती रहेगी। बैठक को नेतराम राठौर, कमल शर्मा, एस.एल.नरेड़ा, राजेन्द्र दुबे, एस.पी.वारिया द्वारा सम्बोधित किया गया। भ्रमण कार्यक्रम हेतु पांच सदस्यी समिति का गठन किया गया। जिसकी पुरी रूप रेखा तैयार की गई। बैठक के अन्त में पहलगाँव में जिन 26 निर्दोश लोगों की हत्या हुई थी, उनकी आत्म शांति हेतु दो मीनट का मौन रख ईश्वर से कामना कर श्रद्धांजलि दी गई। ईएमएस/विमल जैन / 05 मई 2025