अभाविप ने ट्रिपल आईटी के निदेशक को सौंपा ज्ञापन जबलपुर, (ईएमएस)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी , डिजाइन एवं विनिर्माण संस्थान जबलपुर में चौकाना वाली घटना सामने आई है. यहां हॉस्टल में छात्राओं के बाथरूम में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में फैलाने का चौकाने वाला मामले सामने आया है. जानकारी के अनुसार बी. टेक सेकंड ईयर की एक छात्रा द्वारा अपनी सीनियर छात्राओ के अपातिजनक वीडियो बनाए है उस वीडियो को छात्रा द्वारा प्रसारित भी किया गया है. घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया, कालेज प्रबंधन पर जहां मामला दबाने का आरोप लग रहा है, वहीं इस पूरे मामले में अब जांच और कार्यवाही की मांग उठ रही है. इस मामले में सोमवार को अभाविप जबलपुर महानगर द्वारा कालेज निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमे उक्त घटना की जांच कर दोषी छात्रा पर एफआईआार सहित दोषी को त्वरित रूप से निष्कासित करते हुए कड़ी से कड़ी कारवाही सुनिश्चित करने की मांग की गई ताकि भविष्य में ऐसी घटना पुनः न हो एवं छात्राएं निर्भय होकर रह सकें । इस दौरान प्रदेश मंत्री माखन शर्मा, महानगर संगठन मंत्री सतीश गुप्ता, महानगर मंत्री ऐश्वर्य सोनकर, प्रांत छात्रा प्रमुख आँचल मिश्रा, प्रांत सह मंत्री आर्यन पुंज, सार्थक अग्रवाल, आशुतोष पटेल, दिव्यांक पचौरी एवं एनी कार्य कर्ता उपस्थित रहे । सुनील साहू / shahbaz/ 05 मई 2025/ 9.00