ग्वालियर (ईएमएस)। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस(एटक) के राष्ट्रीय आव्हान पर असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को न्यूनतम वेतन ₹26000 दिए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से जारी आंदोलनात्मक अभियान के तहत आज 5 मई 2025 को मांग दिवस के रूप में मनाते हुए देश भर में धरने ,प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों तथा न्यूनतम वेतन अधिनियम कानून पर अमल नहीं करके मेहनतकश श्रमिकों को उन्हें उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है ।जिसके विरुद्ध आज एटक जिला समिति ग्वालियर के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर हनुमान चौराहा लश्कर ग्वालियर पर प्रदर्शन कर सभा की । सभा को एटक नेताओं ने संबोधित किया इस अवसर पर एटक के राज्य उपाध्यक्ष संजीव राजपूत उपस्थित रहे । सभा एवं प्रदर्शन का नेतृत्व एटक जिला अध्यक्ष राम भरोसी लाल जैन ,महासचिव हरि शंकर माहौल ,रमेश सविता, कौशल शर्मा, हेमलता माहौर ,शीला देवी, वीरेंद्र सिंह जादौन,संदीप जाटव,मुकेश पाठक, सोमवती माहौर,अब्दुल शाहीद, पूरन सिंह परिहार, सलीम खान, लक्ष्मी देवी कुशवाहा, अनवर खान, प्रकाश वर्मा ,बारेलाल पाल, बेटी बाई माहौर ,मंगल सिंह जाटव आदि कर रहे थे । धर्मेंद्र, 05 मई, 2025