रांची(ईएमएस)।राज्य में संचालित 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, 325 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय और 345 पीएमश्री विद्यालयों में सोमवार से स्कूल सर्टिफिकेशन का कार्य शुरू हुआ।विद्यालय प्रमाणीकरण के पहले दिन राज्य के 422 विद्यालयों का गुणात्मक सर्वे हुआ। पहले दिन दूसरी और तीसरी कक्षा के छात्रों का असेसमेंट हुआ। ये ऐसे विद्यालय हैं, जहां दूसरी और तीसरी की कक्षाएं संचालित हैं। छात्रों को असेसमेंट के लिए 90 मिनट का समय मिला। इनमें तीन विषयों हिंदी, अंग्रेजी और गणित के सवाल पूछे गए। छात्रों के असेसमेंट के बाद विद्यालय का 90 मिनट तक गुणात्मक सर्वे हुआ। इनमें विद्यालय प्रामाणीकरण के विभिन्न मानकों की गहनता से जांच की गई।विद्यालयों में छात्रों के सीखने के परिणामों, 75 प्रतिशत उपस्थिति, पुस्तकालय, प्रयोगशाला का संचालन, खेलकूद व मैदान, जल स्वच्छता और स्वास्थ्य, शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया, पाठ्येत्तर गतिविधियों के आयोजन, समुदाय और विद्यालय प्रबंधन समिति की भागीदारी, छात्र नेतृत्व, विद्यालय विकास योजना, समावेशी वातावरण, पोषण, छात्र कल्याण, सुरक्षा और स्वछता जैसे मानकों पर विद्यालयों का मूल्यांकन किया गया। विद्यालय प्रमाणीकरण सात मई तक चलेगा विद्यालय प्रमाणीकरण का पहला चरण सात मई तक चलेगा। इसमें 750 विद्यालय शामिल होंगे। मंगलवार को चौथी से सातवीं के बच्चों का असेसमेंट होगा। असेसमेंट हिन्दी, अंग्रीजी और गणित विषय का होगा। इसके अलावा 90 मिनट तक विद्यालयों का सर्वे होगा। सात मई को आठवीं, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का असेसमेंट होगा। कर्मवीर सिंह/05मई/25