शहर मंे कहीं भी जल ठहराव की स्थिति निर्मित न हो अन्यथा संबंधित जोन के एएचओ की जिम्मेदारी तय होगी निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन ने वर्षा पूर्व नाला सफाई अभियान की समीक्षा करते हुए दिए निर्देश भोपाल (ईएमएस) । निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन ने वर्षा पूर्व नाला सफाई अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि नाला सफाई अभियान के तहत समयबद्ध कार्य योजना अनुसार शहर के सभी नालों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं और नाला सफाई कार्य पर सुक्ष्मता से मॉनीटरिंग करें ताकि शहर में कहीं भी जल ठहराव की स्थिति निर्मित न हो अन्यथा संबंधित जोन के एएचओ की जिम्मेदारी तय की जाएगी। निगम आयुक्त श्री नारायन ने निर्देशित किया कि नाला सफाई के दौरान निकली सिल्ट को उठवाकर आदमपुर छावनी लैण्डफिल साईट भेजने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएं। समीक्षा के दौरान निगम आयुक्त श्री नारायन ने नाला-नालियों की तलछट तक सफाई तथा जल ठहराव के संभावित क्षेत्रों में पानी के निकास हेतु बनाई गई कार्य योजना की भी जानकारी प्राप्त की और आगामी 15 जून तक शहर के सभी नाला-नालियों की साफ-सफाई कराने एवं पानी के बहाव को निर्बाध बनाए रखने के निर्देश भी दिए। समीक्षा बैठक में उपायुक्त श्री चंचलेश गिरहरे, सहायक आयुक्त श्रीमती कीर्ति चैहान, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारीगण, सहायक स्वास्थ्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन ने सोमवार को माता मंदिर हर्षवर्धन काम्प्लेक्स स्थित निगम कार्यालय के सभाकक्ष में वर्षा पूर्व नाला सफाई अभियान की समीक्षा की। निगम आयुक्त श्री नारायन ने शहर के नाला-नालियों की सफाई की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने वर्षा पूर्व नाला सफाई अभियान के तहत शहर के सभी नाला-नालियों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई समयबद्ध कार्य योजना अनुसार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए साथ ही निर्देशित किया कि नाला सफाई कार्य की सुक्ष्मता से मॉनीटरिंग करें और यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं भी जल ठहराव की स्थित निर्मित न हो। निगम आयुक्त ने कहा कि यदि कहीं भी जल ठहराव की स्थिति निर्मित होती है तो संबंधित जोन के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। निगम आयुक्त श्री नारायन ने नाला-नालियों से पानी की निर्बाध निकासी सुनिश्चित करने, नाला-नालियों की सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे@सिल्ट को तत्काल उठवानेे और सिल्ट को आदमपुर छावनी स्थित लैण्डफिल साईट पर भेजने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने वर्षा पूर्व नालों की सफाई हेतु की गई माइक्रो प्लानिंग तथा जल ठहराव की संभावना वाले क्षेत्रों में बेहतर व्यवस्था हेतु किये जाने वाले कार्यों से संबंधित योजना पर भी चर्चा की। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि वर्षा पूर्व नाला सफाई अभियान के तहत निर्धारित समय सीमा में शहर के सभी नाला-नालियों की तलछट तक सफाई कराते हुए पानी की निकासी निर्बाध रूप से बनाए रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें साथ ही आवश्यकतानुसार चैड़ीकरण व अन्य मरम्मत कार्यों को भी पूर्ण कराया जाए। ईएमएस/05मई2025