- 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी - आरजेडी और जन सुराज पार्टी में मचा हड़कंप मोतिहारी/पटना (ईएमएस)। राजद नेता और मोतिहारी की मेयर प्रीति गुप्ता के पति देवा गुप्ता और जन सुराज पार्टी के नेता नीरज सिंह समेत 15 लोगों पर पुलिस ने संगठित अपराध, रंगदारी, धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद रविवार रात से ही पुलिस की कई टीमें शहर के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय हो गईं और 12 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गई। पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई नगर, मुफस्सिल, छतौनी, ढाका और अरेराज थानाक्षेत्र में की गई। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई राज्य सरकार के निर्देश पर भू-माफिया नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस जब देवा गुप्ता के घर पहुंची, तो वहां समर्थकों की भीड़ जुट गई और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। लेकिन पुलिस ने सख्ती से मोर्चा संभाला और घर की तलाशी लेकर दस्तावेजों की जांच शुरू की। इसी तरह, नीरज सिंह के आवास पर भी लंबी पूछताछ और छानबीन हुई। हालांकि, छापेमारी के दौरान किसी आपत्तिजनक वस्तु या दस्तावेज की जब्ती की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को जमीन कब्जे, धोखाधड़ी या धमकी जैसी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं, तो वह चुप न रहें। तुरंत 112 नंबर पर कॉल करें या नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं। साथ ही जमीन संबंधी दस्तावेजों की पूरी जांच-पड़ताल करने की सलाह दी गई है। सालों से भू-माफिया से परेशान थे लोग स्थानीय लोगों के मुताबिक, मोतिहारी में भूमाफिया नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय है। कई लोग अपनी पुश्तैनी जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। देवा गुप्ता और नीरज सिंह जैसे नामों पर कार्रवाई से जनता में उम्मीद और राहत दोनों नजर आ रही है। हालांकि इस कार्रवाई के बाद राजद और जन सुराज पार्टी दोनों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एक तरफ सरकार की छवि कानून व्यवस्था के सख्त पालन की बन रही है, वहीं विपक्षी खेमे में घबराहट और चिंता साफ देखी जा रही है।