राज्य
06-May-2025
...


- देर रात हुए हादसे से पूरे इलाके में पसरा मातम कटिहार (बिहार)। कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 8 बरातियों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा एसएच 77 पर दियारा चांदपुर टिकापट्टी बजरंगबली मंदिर के पास हुआ, जहां बरात लेकर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क पर खड़े मक्का लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरात पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी डिबरा बाजार से कटिहार के कोसकीपुर गांव जा रही थी। दियारा चांदपुर पुल के पास सड़क पर मक्का का ढेर होने के कारण स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक्टर में भीषण गति से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों की सूची: टुनटुन मंडल (25), पिता- स्व. वासो मंडल प्रिंस कुमार (21), पिता- पृथ्वी मंडल सिक्को कुमार (22), पिता- मंटू मंडल अजय कुमार मंडल (25), पिता- स्व. करम चंद मंडल ज्योतिष कुमार (19), पिता- स्व. शंकर मंडल रूपेश कुमार (15), पिता- छत्तीस मंडल राधा रमन मंडल (22), पिता- राजो मंडल धीरज कुमार पोद्दार (30), पिता- पवन पोद्दार सड़क पर मक्का सुखाने से हर साल होते हैं हादसे स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर मक्का सुखाने और लोडिंग की लापरवाही के कारण इस क्षेत्र में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे पर भी आधी सड़कें मक्का से पटी होती हैं, जिससे आवागमन में बाधा होती है और हादसे होते हैं।