जम्मू,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, यह बस पुंछ के घनी गांव से मेंढर की ओर जा रही थी। हादसा सुबह करीब 9:20 बजे मानकोट इलाके के सांगरा के पास हुआ, जब चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, सेना और आपदा राहत टीमें मौके पर पहुंच गईं। घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर राजकीय उप-जिला अस्पताल मेंढर में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुंछ के उपायुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना का कारण सड़क पर फिसलन और तेज रफ्तार हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका बेहद दुर्गम है और यहां सुरक्षा रेलिंग तथा चेतावनी संकेतों की कमी है। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है। हिदायत/ईएमएस 06मई25