राज्य
06-May-2025
...


आगरा (ईएमएस) जनपद के सिकंदरा इलाके में 2 मई को ज्वेलरी के शोरूम में हुई लूट और ज्वेलर्स योगेश चौधरी की हत्या में शामिल एक बदमाश को आगरा पुलिस ने मंगलवार की सुबह एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था जिसके जरिए बदमाश की शिनाख्त अमन यादव के रूप में हुई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमन यादव को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से अमन यादव मारा गया । पुलिस के मुताबिक आगरा शहर के सिकंदरा थाना क्षेत्र में कारगिल चौराहे के समीप 2 मई को श्रीबालाजी ज्वेलर्स के यहां पर लूट की घटना हुई थी। यहां पर बदमाशों ने स्टाफ को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था इसके बाद बदमाश जब जा रहे थे इसी दौरान उन्होंने शोरूम के मालिक योगेश चौधरी की गोलीमार की हत्या कर दी थी। इस घटना में शामिल दो बदमाशों का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों की तलाश की। एक बदमाश की शिनाख्त अमन यादव निवासी मघटई के रूप में हुई थी। पुलिस अमन यादव की तलाश कर रही थी। इसी दौरान मंगलवार की सुबह अमन से पुलिस की मुठभेड़ हुई और गोली लगने से अमन की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है। दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है।