राष्ट्रीय
06-May-2025


नई दिल्ली(ईएमएस)। पाकिस्तान मारे दहशत के बेसुध हो रहा है। कौन उसके देश में घुस रहा है इसकी उसे खबर ही नहीं हो पाती। जब पाकिस्‍तान की सेना और वहां के राजनेता भारत को गीदड़ भभकियां देने में जुटे थे, उसी वक्‍त प्रतिबंध के बावजूद दो भारतीय प्‍लेन पाकिस्‍तानी एयर स्‍पेस में घुस गए। पाकिस्‍तानी एयर स्‍पेस में दाखिल होने वाले इन दो इंडियन प्‍लेन्‍स में एक एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-191 थी, जबकि दूसरी फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की 6ई- 1481 थी। दोनों फ्लाइट भारत से खाड़ी देख के लिए उड़ी थीं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 24 अप्रैल को जिस समय पाकिस्‍तान ने अपना एयर स्‍पेस भारतीय प्‍लेन्‍स के लिए बंद किया, ठीक उसी वक्‍त एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-191 और इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई- 1481 पाकिस्‍तानी एयर स्‍पेस में दाखिल हो रही थीं। आईएक्स -191 ने अमृतसर से दुबई के लिए उड़ान भरी थी, जबकि 6ई- 1481 ने चंडीगढ से दुबई के लिए उड़ान भरी थी। पाकिस्‍तानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल सहित दूसरी एजेंसियां लंबे समय तक इन दोनों भारतीय फ्लाइट को लेकर असमंसज में बनी रहीं। इसके अलावा शारजाह से अमृतसर जा रही इंडिगो की दूसरी फ्लाइट 6ई-1428 भी पाकिस्‍तानी एयर स्‍पेस के मुहाने पर पहुंच गई। हालांकि इस बीच पाकिस्‍तान की यह हिम्‍मत नहीं हुई कि उसके एयर स्‍पेस में मौजूद भारतीय फ्लाइट को लेकर कोई कार्रवाई कर सके। दोनों फ्लाइट को अपने रास्‍ते जाने की इजाजत दे दी गई। दोनों भारतीय प्‍लेन्‍स ने पूरी शान के साथ अपनी यात्रा पूरी की और पाकिस्‍तानी एयर स्‍पेस पार कर आगे बढ़ गई। वहीं, शारजाह से अमृतसर जा रही फ्लाइट 6ई-1428 उस समय ईरान के ऊपर उड़ रही थी। कुछ ही मिनटों के अंतराल में फ्लाइट पाकिस्‍तानी एयर स्‍पेस में दाखिल होने वाली थी। हालांकि, इंडिगो का प्‍लेन पाकिस्‍तानी एयर स्‍पेस में दाखिल होता, इससे एयर क्‍लोजर के बारे में पायलट को पता चल गया था। लिहाजा, इंडिगो के पायलट ने दक्षिण की ओर अपना रास्ता बदल लिया और रिफ्यूलिंग के बाद अहमदाबाद की ओर मुड़ गया। इस तरह तीनों भारतीय प्‍लेन अपने पूर्व निर्धारित रास्‍ते से गुजरते हुए गंतव्‍य के लिए बढ़ गए और पाकिस्‍तान मन मसोस कर रह गया। वीरेंद्र/ईएमएस/06मई 2025