अमरेली (ईएमएस)| जिले के गवाडका गांव से बहती शेत्रुंजी नदी में चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। गत देर शाम यह घटना उस समय हुई जब चार युवक शेत्रुंजी नदी में नहाने गए थे| स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है| जानकारी के अनुसार अमरेली जिले की धारी तहसील के गवाडका के पास शेत्रुंजी नदी में मीठापुर डूंगरी गांव के चार युवक नहाने गए थे| जहां पानी के तेज बहाव में डूबने लगे| घटना की खबर मिलते ही दमकल विभाग समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई| घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने नदी में लापता युवक की तलाश शुरू कर दी। रात करीब नौ बजे चारों युवकों के शव नदी से बरामद हुए| मृतक युवकों में 20 वर्षीय भार्गव राठौड़, 18 वर्षीय नरेन्द्र वाळा, 21 वर्षीय कौशिक राठौड़ और 27 वर्षीय समीर दाफड़ा शामिल है| अमरेली तहसील पुलिस ने प्रारंभिक शिकायत के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है कि चारों युवकों की मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई है। सतीश/06 मई