राष्ट्रीय
06-May-2025
...


दरभंगा, (ईएमएस)। आख़िरकार लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर ‘दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी विमान सेवा’ शुरू हो गई है। विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली है। खासकर उन यात्रियों को जिन्हें अब तक वैकल्पिक मार्गों से लंबा और महंगा सफर तय करना पड़ रहा था। हालांकि विमान सेवा के फिर से शुरू होने से बिहार के प्रवासी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। दरअसल बड़ी संख्या में बिहार के प्रवासी लोग बेंगलुरु में कार्यरत हैं। बहरहाल विमान सेवा तो शुरू हो गई है लेकिन हवाई किराए में जबरदस्त बढ़ोत्तरी से लोगों के बीच निराशा भी है। दरअसल दरभंगा से बेंगलुरु और बेंगलुरु से दरभंगा के बीच टिकट दर 10 हजार रुपये को पार कर लिया है। यात्रियों ने मांग की है कि सरकार और एयरलाइंस मिलकर इस रूट पर फ्लाइट की संख्या बढ़ाएं तथा किराए को तर्कसंगत बनाएं। संतोष झा- ०६ मई/२०२५/ईएमएस