रायगढ़(ईएमएस)। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार रात 1:05 से 1:30 के बीच हुई इस एयरस्ट्राइक में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के मुख्य अड्डों पर हमला किया गया। एयरस्ट्राइक में बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली और सियालकोट समेत कुल 9 ठिकानों पर 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मारे गए आतंकियों में जैश सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य भी शामिल हैं। ऑपरेशन के दौरान करीब 900 आतंकी इन ठिकानों पर मौजूद थे। सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने सुबह 10:38 पर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन की जानकारी दी और स्पष्ट किया कि किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरे देश में उत्साह है। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ स्थित अपने निवास पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे गूंजे। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा यह कार्रवाई शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है और आतंक के खिलाफ हमारी अडिग नीति का प्रतीक भी। भारत अब चुप नहीं बैठता, जवाब देता है। भारत सरकार ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की आतंकी हरकत हुई, तो उसका और भी कठोर जवाब दिया जाएगा। एयरस्ट्राइक के निशाने पर रहे प्रमुख आतंकी ठिकाने: मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर – जैश,मरकज़ तैयबा, मुरीदके – लश्कर,सरजल, तेहरा कलां – जैश,महमूना जोया, सियालकोट – हिजबुल,मरकज़ अहले हदीस, बरनाला – लश्कर मरकज़ अब्बास, कोटली – जैश,मस्कर राहील शाहिद, कोटली – हिजबुल,शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद – लश्कर,सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद – जैश ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ शहीदों को न्याय दिलाया है, बल्कि आतंक के खिलाफ भारत की नीति को और स्पष्ट किया है – अब भारत चुप नहीं रहेगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 मई 2025