क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। श्री छोटी माता मंदिर के युवाओं द्वारा केदारनाथ पहुंचकर त्रिशुल अर्पित किया गया है। इस त्रिशूल का वजन 151 किलो एवं चौड़ाई 6.5, लम्बाई 17 फीट है। युवाओं ने अपने कंधे पर विशाल वजनी त्रिशूल बाबा केदारनाथ को अर्पित किया। युवाओं का कहना है कि ये हमारे लिए गौरव का प्रतीक है। छिंदवाड़ा से जो भी व्यक्ति केदारनाथ जाएगा वो इसे देख कर गौरवान्वित होगा। त्रिशुल चढ़ाने में कमल राठी्र ओंकार बागड़ी, अक्षत राय, आयुष शुक्ला, यश साहू, नयन नेमा, विशाल सिंगारे, दर्श चौरसिया, जतिन चौरसिया, अंकित शुक्ला, शिवम सोनी, सन्नी बारापत्रे, तरुण कसार, प्रथम पावर एवं राहुल ताम्रकर अहम योग दान रहा है। ईएमएस/मोहने/ 20 मई 2025