छिंदवाड़ा (ईएमएस)। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कक्षा 10वीं में विज्ञान विषय का अध्यापन कार्य करने वाले शिक्षकों का वर्चुअल लैब का 03 दिवसीय प्रशिक्षण 19 से 21 मई तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में संचालित है। जिसमें जिले के 11 विकासखण्डों के 369 विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित हो रहे है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विज्ञान विषयों में वर्चुअल लैब का अत्यधिक महत्व है एवं विद्यार्थियों को भौतिक शास्त्र, जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र एवं गणित प्रयोगशालाओं की भौतिक सीमाओं के बिना, विभिन्न विषयों में प्रयोगों का अभ्यास करने और अवधारणाओं को समझने का अवसर प्रदान करता है। वर्चुअल लैब विद्यार्थियों को अपनी गति से सीखने एवं प्रयोग करने और समस्याओं का समाधान खोजने में मदद करता है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जीएस. बघेल द्वारा मंगलवार को वर्चुअल लैब प्रशिक्षण में उपस्थित सभी शिक्षक को संबोधित किया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि वर्चुअल लैब के माध्यम से शिक्षक विद्यालय में उपलब्ध डिजिटल संसाधनों का उपयोग करके विज्ञान विषय के पाठ्यवस्तु को सरल, सहज और रोचकता के साथ सीखने में विद्यार्थियों को अवसर उपलब्ध कराता है। ईएमएस/मोहने/ 20 मई 2025