व्यापार
07-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत रही। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 40 अंक करीब 0.05 फीसदी नीचे आकर 80,600 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 4.35 अंक टूटकर 24,375 पर खुला। वहीं मिडकैप शेयरों में तेजी रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 136 अंक करीब 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 53,572 पर था। स्मॉलकैप इंडेक्स 69 अंक तकरीबन 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 16,125 पर था। ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और पीएसई के शेयर सबसे ज्यादा उछले। वहीं आईटी, फार्मा, एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट रही। बाजार में 539 शेयर लाभ में जबकि 1,122 शेयर नुकसान में रहे। टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे जबकि एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एचयूएल, टीसीएस, टाइटन, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नीचे आये। वहीं ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी रही। शंघाई, टोक्यो, सोल और हांगकांग और जकार्ता के बाजार में उछाल आया जबकि टोक्यो के शेयर बाजार में मिला-जुला रुख रहा। वहीं अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे जबकि डाओ में एक फीसदी तक की गिरावट रही। गिरजा/ईएमएस 07 मई 2025