राज्य
07-May-2025
...


- आरोपी किन्नरों द्वारा जान से मारने धमकी देने के भी आरोप - किन्नरों ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन जबलपुर (ईएमएस)। किन्नरों ने उनके नाम का उपयोग करके अवैध वसूली करने की शिकायत एसपी के नाम सौंपे ज्ञापन में की। किन्नरों का आरोप है कि, घमापुर, लालमाटी, कांचघर, शोभापुर, उदय नगर, गलगला टोरिया में कुछ किन्नर बद्दुआ का डर दिखाकर लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं। किन्नरों ने कुछ किन्नरों के गुट पर कार्रवाई करने की मांग की है। किन्नरों ने आरोपी किन्नरों द्वारा जान से मारने धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं। आंदोलित किन्नरों को संत समाज ने भी अपना समर्थन प्रदान किया है।