मुंबई (ईएमएस)। मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा सिर्फ अपनी हाजिरजवाबी और कॉमिक टाइमिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अब अपनी फिटनेस के लिए भी सुर्खियों में हैं। लोगों ने उनकी फैट-टू-फिट जर्नी को करीब से देखा है और सराहा भी है। कभी 92 किलो से ज्यादा वजन वाले कपिल ने मेहनत और अनुशासन से खुद को फिट किया है। वह रोजाना दौड़ते हैं, एक्सरसाइज करते हैं और अपने फैंस को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करते हैं। हाल ही में कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पहाड़ों की वादियों में दौड़ते नजर आ रहे हैं। ब्लैक टी-शर्ट, ब्लू जैकेट और ऑरेंज ट्रैक पैंट में दिख रहे कपिल ने सिर पर कैप और कानों में हेडफोन्स लगाए हुए हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, मेहनत करो, प्रकृति तुम्हारे साथ है। यह साधारण सा संदेश गहरी बात कहता है कि कठिन मेहनत और प्रकृति का साथ, इंसान को हर बाधा पार करने की ताकत देता है। कपिल की सफलता सिर्फ टीवी तक सीमित नहीं रही। उन्होंने हंसदे हंसादे रवो से करियर शुरू किया और द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-3 जीतने के बाद कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली। इसके बाद कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ने उन्हें घर-घर का चेहरा बना दिया। कपिल ने न सिर्फ मंच पर बल्कि परदे पर भी अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने किस किस को प्यार करूं, फिरंगी और ज्विगाटो जैसी फिल्मों में अभिनय किया। साथ ही उन्होंने पंजाबी फिल्म सन ऑफ मंजीत सिंह का निर्माण भी किया। हाल ही में वह फिल्म क्रू में नजर आए, जिसमें करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन भी थीं। कपिल शर्मा का सफर यह दिखाता है कि मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है चाहे वो फिटनेस हो या करियर में नई ऊंचाइयां। डेविड/ईएमएस 08 मई 2025