मेलबर्न (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में रहने वाली ये 20 वर्षीय जुड़वां बहनें न सिर्फ एक जैसे कपड़े पहनती हैं, बल्कि उनका रहन-सहन, सोच और पसंद-नापसंद भी पूरी तरह मिलती-जुलती है। दोनों बहनों ने निर्णय लिया है कि वे भविष्य में एक ही बॉयफ्रेंड को साझा करेंगी और ‘थ्रपल’ रिलेशनशिप में रहेंगी। दोनों बहनों का कहना है कि बचपन से वे बार्बी, साइकिल, मेकअप, कपड़े और लगभग हर चीज़ एक-दूसरे के साथ बांटती आई हैं, और अब वे चाहती हैं कि अपने जीवनसाथी को भी साथ में चुनें। वे किसी ऐसे पुरुष की तलाश में हैं जो दयालु, विनम्र, मजेदार हो और जो उनके गहरे आपसी रिश्ते को समझ सके। एप्रिल कहती हैं कि भले ही कुछ लोग इसे अजीब मानें, लेकिन उनका टेस्ट हर मामले में एक जैसा है। इस अनोखे रिश्ते के पीछे का कारण भी उन्होंने साझा किया। पहले जब दोनों ने अलग-अलग बॉयफ्रेंड बनाए, तो उनके बॉयफ्रेंड्स को बहनों की आपसी नजदीकी से जलन होने लगी। इसलिए अब उन्होंने फैसला किया है कि एक ही पार्टनर को साझा करने से कोई ईर्ष्या नहीं होगी। हालांकि, दोनों इस बात पर जोर देती हैं कि वे निजी पल एक साथ नहीं बिताएंगी। बॉयफ्रेंड सप्ताह के कुछ दिन एप्रिल के साथ और बाकी अमेलिया के साथ रहेगा। एप्रिल और अमेलिया की जिंदगी सिर्फ रिश्तों तक सीमित नहीं है। ये दोनों बहनें ऑनलाइन कंटेंट क्रिएशन से अब तक करीब 80 लाख डॉलर यानी लगभग 67 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं। हाल ही में इन्होंने 60 लाख डॉलर का एक शानदार बंगला ‘बेला कासा’ खरीदा है जिसमें स्विमिंग पूल और कॉकटेल बार जैसी सुविधाएं हैं। अमेलिया कहती हैं कि उन्हें पैसों से नहीं बल्कि भावनाओं से रिश्ता चाहिए। इनकी बेबाकी और अलग सोच ने इंटरनेट पर चर्चा छेड़ दी है। सुदामा/ईएमएस 08 मई 2025