राज्य
08-May-2025
...


- घायल बच्चों का इलाज जारी, खतरे से बाहर - हर्ष फायरिंग या सोची-समझी साजिश - परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप नालंदा (ईएमएस)। बिहार के नालंदा जिले में एक तिलक समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब बार बालाओं के नाच के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो मासूम बच्चे घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना भागनबिगहा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब नवादापर गांव की है, जहां बच्चू यादव के पुत्र का तिलक समारोह चल रहा था। समारोह में बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया था। इसी बीच मंच के पास अचानक गोलियों की आवाज गूंज उठी। गोलीबारी में 58 वर्षीय कौशलेंद्र गोप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्चे 5 वर्षीय राजकरण बाबू और 9 वर्षीय शुभम कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक कौशलेंद्र गोप की पत्नी रीना देवी और उनके रिश्तेदार तन्नू यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यह महज हर्ष फायरिंग नहीं थी, बल्कि सोची-समझी साजिश थी। उन्होंने बताया कि बच्चू यादव ने पहले भी कौशलेंद्र के भाई की हत्या की थी और अब उसी रंजिश में यह हमला किया गया। गोली लगने के बाद घायलों को तुरंत बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कौशलेंद्र गोप को मृत घोषित कर दिया। घायल बच्चों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही भागनबिगहा थाना प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हर्ष फायरिंग का प्रतीत होता है, लेकिन परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लिया गया है और जांच जारी है।