40 साल बाद बिजली कंपनियों में होगी कर्मचारियों की भर्ती भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश की तीनों बिजली वितरण कंपनियां ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। जिसे मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए भेजा गया है। तीनों बिजली वितरण कंपनियों में 20000 पदों पर नये कर्मचारियों की भर्ती होगी। तीनों बिजली कंपनियों के 1।80 करोड़ उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए बिजली कंपनियों द्वारा नई भर्ती की जा रही है। पिछले 40 वर्षों से नई भर्तियां नहीं होने से उपभोक्ता परेशान हैं।बिजली उपभोक्ताओं का दबाव बढ़ने के कारण वितरण कंपनियां उपभोक्ताओं को सही सर्विस नहीं दे पा रही हैं। बिजली कटौती, बिजली बिलों में गड़बड़ी तथा बिजली से संबंधित शिकायतों को दूर करने में तीनों कंपनियों कोकर्मचारियों की कमी के कारण काफी परेशानी झेलना पड़ रही है। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है नए ओएस के तहत 2000 से अधिक नए पदों को स्वीकृत कर चुके हैं। सभी वितरण कंपनियों के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसे जल्द ही मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। 2002 में बनी थी कंपनियां मध्य प्रदेश विद्युत मंडल को विकसित करके मध्य प्रदेश में वितरण व्यवस्था के लिए तीन नई कंपनियां बनाई गई थी। मध्य, पूर्व और पश्चिम क्षेत्र के लिए बनी इन कंपनियों में नई नियुक्तियां नहीं होने से विद्युत सेवाओं को लेकर अफरा तफरी की स्थिति मची हुई है। 2000 में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का विभाजन हुआ था। इस समय जो स्वीकृत पद थे। उसी के अनुसार काम चल रहा था। अब नए तरीके से कंपनियों का स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। जिसमें 20000 नए पदों का सृजन आने वाले कुछ वर्षों में होगा। एसजे / 08 मई 25