पटना, (ईएमएस)। गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक जदयू कार्यालय पहुंच गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू नेता एवं केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह भी थे। उस वक्त कार्यालय में जदयू के प्रवक्ताओं की बैठक चल रही थी। अचानक से वहां पहुंचे मुख्यमंत्री को देख वहां मौजूद तमाम प्रवक्ता और नेता हड़बड़ा गए। उन्हें समझ में ये नहीं आ रहा था कि वह अपने नेता का स्वागत कैसे करें। वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ललन सिंह को कहते हैं कि यह सब काम हमने करवा दिया है। आप देख लीजिए उसके बाद ललन सिंह का कहना था कि हमने देख लिया है। उधर जदयू कार्यालय के बाहर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि हमारी सेना ने जो किया हम लोगों को गर्व है। उन्होंने कहा कि आप देख लीजिए जहां पर आतंकी संगठन और आतंकी कैंप है सिर्फ वहीं पर सेना की कार्रवाई हुई है। उसके बगल में एक मिलिट्री कैंप था, उस पर कहीं कोई खरोच तक नहीं आई है। इसका सीधा मतलब है कि हम लोग सिर्फ आतंकवादी संगठन और आतंकवादी कैंप को खत्म करना चाहते हैं। ललन सिंह ने कहा कि जिस तरीके से पहलगाम में हमला हुआ उसके बाद देश की जनता में बहुत आक्रोश था और सरकार ने कहा था कि हम कठोर कार्रवाई करेंगे। हमारी सेना ने कठोर कार्रवाई किया है और हम सबको अपनी सेना पर गर्व है। संतोष झा- ०८ मई/२०२५/ईएमएस