-समर्थकों ने सिविल सर्जन को घेरा, परिजन प्राइवेट एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स ले गए मुरैना (ईएमएस)। मुरैना में सडक़ हादसे में घायल हुए पूर्व राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया को एम्बुलेंस नहीं मिली। उन्हें जिला अस्पताल से दिल्ली रेफर किया गया था, लेकिन एम्बुलेंस न मिलने से परिजन ने हंगामा कर दिया। इसके बाद कलेक्टर अंकित अस्थाना उनसे मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ग्वालियर से एम्बुलेंस बुलाई, लेकिन रास्ते में उसका भी एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद परिजन ने ग्वालियर के निजी अस्पताल से एम्बुलेंस बुलाकर दंडोतिया को दिल्ली रवाना किया। दरअसल, पूर्व मंत्री दंडोतिया बुधवार रात जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनवारीलाल धाकड़ की बेटी के शादी समारोह से लौट रहे थे। कैलारस के तोरका गांव में एक तेज रफ्तार यात्री बस ने गिर्राज दंडोतिया की कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में उनके पैर की हड्डी दो-तीन जगह से टूट गई। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। रॉन्ग साइड से आ रही थी बस जानकारी के अनुसार, यात्री बस ने रॉन्ग साइड से आकर पूर्व मंत्री की स्कॉर्पियो में सामने से टक्कर मार दी। इससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया के साथ उनका ड्राइवर विजयशंकर, गौरव दुबे और पवन सेंगर सवार थे। इनमें दो लोगों के ज्यादा चोटें आई, उनके पीएसओ के भी पैर में चोट आई। बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए। जिला अस्पताल में नहीं मिली एंबुलेंस हादसे के बाद घायलों को मुरैना जिला अस्पताल लाया गया। पूर्व मंत्री की हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर गजेंद्र सिंह तोमर ने दो एम्बुलेंस की व्यवस्था की, लेकिन उनमें से एक में स्टेपनी नहीं थी और दूसरे में हेडलाइट नहीं थी। इसके बाद समर्थकों ने डॉ. तोमर को घेर लिया। कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यपाल सिकरवार (नीटू) भी मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर अंकित अस्थाना भी मौके पर पहुंच गए। बेटे ने निजी अस्पताल से बुलाई एंबुलेंस कलेक्टर ने सिविल सर्जन से बात की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। स्थिति को देखते हुए ग्वालियर से एंबुलेंस मंगाई गई, लेकिन वह करुआ गांव के पास गाय से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। रात 12:30 बजे तक पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया को एम्बुलेंस नहीं मिली। इसके बाद पूर्व मंत्री के बेटे आशीष दंडोतिया ने निजी अस्पताल से एम्बुलेंस बुलाकर रात करीब 1 बजे उन्हें दिल्ली रवाना किया। दिल्ली एम्स में इलाज जारी भाजपा मीडिया प्रभारी संजय दंडोतिया ने बताया कि गिर्राज दंडोतिया को दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उनके पैर की हड्डी चार जगह से टूटी है। दो दिन बाद उनका ऑपरेशन किया जाएगा। 2020 में भाजपा में हुए थे शामिल गिर्राज दंडोतिया 2018 में कांग्रेस से दिमनी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुए थे। उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा मिला था। हालांकि, उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। विनोद कुमार उपाध्याय, 08 मई, 2025