जबलपुर, (ईएमएस)। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन से लगातार पत्राचार कर भूमि, भवन संबंधी जानकारी मॉंगी जा रही थी, नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष रेलवे की रहवासी एवं व्यवसायिक संपत्तियो का संभागो के माध्यम से डिमांड जारी करके संपत्तिकर के 33.33 प्रतिशत सेवा प्रभार की डिमांड वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जारी की गयी है एवं सभी निरीक्षण में रेलवे सेक्शन इंजीनियर से भूमि संबंधी दस्तवेजो की मांग की जा रही है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि रेलवे की भूमि, भवन का निर्माण वर्ष, उपयोग एवं परिक्षेत्र के अनुसार गणना की जायेगी। अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ने बताया कि संभाग 1, 2, 3, 4, 11, एवं 13 के संभागीय अधिकारियों और राजस्व निरीक्षकों के द्वारा लगतार सर्वे भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन के द्वारा अपनी व्यवसायिक और रहवासी सम्पत्तियों का सेवा प्रभारी पहली बार निगम कोष में जमा किया जायेगा। सुनील साहू / शहबाज / 08 मई 2025/ 09.00