राज्य
08-May-2025
...


जिला अध्यक्ष ने एमपी नगर पहुंचकर विद्यार्थियों से की चर्चा भोपाल (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति ने गुरूवार को एमपी नगर जोन-2 स्थित महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट कोचिंग क्लास पहुंचकर विद्यार्थियों से “एक देश-एक चुनाव“ विषय पर चर्चा की। भोपाल जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति ने बताया कि एक देश-एक चुनाव से राजनीतिक स्थिरता बढ़ सकती है, जिससे नीतिगत निर्णयों में निरंतरता आती है और विकास की गति तेज होती है। देश में बार-बार चुनाव होने से खर्च को कम किया जा सकता है, जिससे सरकारी धन का बेहतर उपयोग विकास कार्यों में हो सकता है। एक साथ चुनाव होने से प्रशासन पर पड़ने वाला दबाव कम होता है और सरकारी मशीनरी का उपयोग अधिक प्रभावी तरीके से किया जा सकता है। एक देश-एक चुनाव से चुनाव प्रक्रिया में नैतिकता और पारदर्शिता बढ़ सकती है, जिससे मतदाताओं का विश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर जिला मंत्री अश्विनी राय, जिला मंत्री राजकुमार विश्वकर्मा, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मलखान सिंह, विश्व विजय सिंह, योगेश साहू, संतोष जाट, संस्था के वरिष्ठ प्राध्यापक अभिलाष मिश्रा सहित संस्था के विद्यार्थी सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।