राज्य
08-May-2025


हितग्राहियों को दी गई उनके आवेदन के निराकरण की जानकारी भिलाई (ईएमएस)। नगर निगम भिलाई-चरोदा क्षेत्र में सुशासन तिहार 2025 कार्यक्रम के तीसरे चरण का बुधवार 07 मई को शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश तथा जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा निर्धारित की गयी समय.सारणी के अनुसार भिलाई चरोदा निगम के 40 वार्डों के लिए कुल 04 शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिसमें से वार्ड 01 से लेकर वार्ड 06 तक के लिए उमदा के सामुदायिक भवन में समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल के मध्य प्राप्त हुये आवेदन के निराकरण की स्थिति से आवेदकों को अवगत कराया गया। उमदा समाधान शिविर में महिला बाल विकास विभाग की ओर से मौजूद अमले द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्ताओं के द्वारा 06 माह पूर्ण शिशुओं के अन्नप्राशन का कार्य भी संपन्न कराया गया। सभी विभाग के प्रतिनिधियों ने मंच से अपने विभाग से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी से हितग्राहियों को अवगत कराया। वही स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई.3 से उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा नव विवाहित 3 दंपत्तियों को नयी पहल किट प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में आये सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण रक्तचाप व शुगर चेक करने की कार्यवाही मेडिकल स्टाफ द्वारा की गयी। इस अवसर पर निगम आयुक्त डीएस राजपूत, अनुविभागीय दंडाधिकारी महेश सिंह राजपूत, तहसीलदार भिलाई.3 चन्द्रशेखर कंवर के साथ निगम का सम्पूर्ण स्टाफ शिविर में उपस्थित रहा। ईएमएस / 08 मई 2025