राज्य
08-May-2025


भिलाई (ईएमएस)। नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा पावर हाउस सर्कुलर मार्केट, जवाहर मार्केट, सब्जी मार्केट आदि स्थानों पर प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 चल रहा है जिसके तहत भिलाई शहर को साफ. सुथरा बनाने निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी युद्वस्तर पर मैदानी क्षेत्रों में कार्य कर रहे है। प्राय: यह देखने में आ रहा है कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है। उसके बाद भी दुकानदारों, फल ठेला, कपड़ा व्यापारी, सब्जी बेचने वाले प्लास्टिक का उपयोग कर रहे है। उसी प्लास्टिक में सामग्री डालकर ग्राहकों को बेचा जा रहा है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को निर्देशित किए है कि भिलाई के प्रमुख जगहों पर जहां दुकानए फल ठेला, सब्जी बेचने वाले है। उनको सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान से जागरूक किया जावे। इसी तारतम्य में पावर हाउस के सभी मार्केट क्षेत्रों में रैली निकाला गया। जागरूकता रैली में जोन स्वास्थ्य अधिकारी बीरेन्द्र बंजारे, डेंगू मलेरिया टीम से सुदामा परगनिया, स्वच्छता निरीक्षक यादव, स्वच्छ भारत मिशन पीआईयू अभिनव ठोकने, शुभम पाटनी, उड़ान संस्था के अध्यक्ष अंजू साहू एवं उनके टीम, हेम कुमार, दुकालू, राजेश कुमार डहरे, सुपरवाइजर यश कुमार, मनीष आदि उपस्थित रहे। ईएमएस / 08 मई 2025