नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली कांग्रेस भारतीय सेना के मनोबल को मजबूत करने के लिए शुक्रवार अपराहन तीन बजे जंतर-मंतर पर जय हिंद यात्रा निकालेगी। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी कैंपों को नेस्तनाबूद करने की जवाबी कार्रवाई के लिए सराहना प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया। बैठक में रखे गए प्रस्ताव में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का देश में संकट के समय सरकार को दिए गए समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया गया। सभी नेताओं ने एक सुर में इस संकट की घड़ी में भारतीय सेना और देश के साथ खड़े होने का भी प्रस्ताव पास किया। इस बैठक में पार्टी दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, पूर्व मंत्री डा नरेंद्र नाथ और मंगतराम सिंघल, राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक, वरिष्ठ नेता जगजीवन शर्मा, निगम पार्षद मोहम्मद जरीफ, राजेश गर्ग व अनुज आत्रेय मौजूद रहे। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/09/ मई /2025